England's Test skipper Joe Root, along with his Yorkshire teammates, showcased a terrific moment of sportsmanship when they decided not to inflict a run out on Lancashire batsman Steven Croft during their T20 Blast encounter. The batsman, while running for a quick single, injured his leg while running and fell in the pitch. Noticing Croft in pain, Root instructed his teammates to run him out.
इंग्लैंड में चल रही घरेलू टी-20 लीग में यॉर्कशायर और लंकाशायर के बीच हुए मुकाबले में यॉर्कशायर के कप्तान जो रूट ने अद्भुत खेल भावना दिखाई। उन्होंने रन लेने की कोशिश में पिच पर गिर पड़े बल्लेबाज को रन आउट न करने का फैसला किया। जब यह वाकया हुआ उस समय यॉर्कशायर को विकेट की सख्त जरूरत थी। फिर भी रूट ने खेल भावना को जीत के ऊपर तरजीह दी। लंकाशायर के बल्लेबाज लुक वेल्स ने शॉट खेला। नॉन स्ट्राइकर स्टीवन क्रॉफ्ट रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे पिच के बीच में ही गिर गए। तभी फील्डर ने गेंद विकेटकीपर हैरी ड्यूक के पास पहुंचा दी, लेकिन कप्तान जो रूट ने उनसे रन आउट नहीं करने को कहा।
#JoeRoot #Yorkshire #Lancashire